कैराना।सोमवार की सुबह नगर के पानीपत रोड पर स्थित सिताब सिंह मार्केट के निकट एक अज्ञात युवक का शव मिलने से फैली सनसनी।सूचना पर पहुँची पुलिस शव की शिनाख़्त करने में जुट गई।सफलता नहीं मिलने पर शव को मोर्चरी भेज दिया गया।
सोमवार की सुबह रोज की तरह लोग सुबह की सैर के लिये निकले थे।लोगों ने इसी बीच देखा कि नगर के पानीपत रोड पर स्थित सिताब सिंह मार्केट के निकट एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हैं।यह देख लोगों ने शोर मचाया।इसकी जानकारी होते ही लोगों की भीड़ जुट गई।जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख़्त करने की कोशिश की,लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।जिसके बाद शव को मोर्चरी भेज दिया।कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि एक अज्ञात युवक का शव मिला हैं।शव को मोर्चरी भेज दिया गया हैं।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।युवक के पास से नहीं मिला मोबाईल।जिससे पुलिस को शिनाख़्त करने में दिक्कत हो रही हैं।युवक की पहचान के लिये जनपद के थानों सहित कई जनपदों में सूचना दी गई हैं।