डीएम—एसपी ने किया फ्लैग मार्
कैराना। मोहर्रम को लेकर डीएम व एसपी ने नगर में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
शनिवार को दस मोहर्रम को लेकर शिया समाज के लोगों द्वारा जुलूस निकाला गया। इसी के दृष्टिगत डीएम रवींद्र सिंह व एसपी अभिषेक झा शाम के समय कैराना पहुंचे। उन्होंने मुख्य चौक और बाजारों में फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने पुलिस अमले को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बरकरार रखने हेतु अलर्ट रहने के निर्देश दिए।