कैराना। जंगल में ट्यूबवेल पर चल रहे जुआरियों के अड्डे पर पुलिस ने छापेमारी की। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कंडेला रोड पर जंगल में किसान के ट्यूबवेल पर जुआ खेला जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की, जिससे जुआरियों में खलबली मच गई। पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया। जबकि तीन मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने नाम शाहरूख व राशिद निवासीगण मोहल्ला आर्यपुरी बताए, जिनके कब्जे से ताश के पत्ते व 760 रुपये की नकदी बरामद हुई। फरार आरोपियों के नाम साबिर, चबोनी व टुइयां निवासीगण आर्यपुरी बताए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।