कैराना। एक युवक ने घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया कि बुधवार देर रात वह अपने घर पर थी। आरोप है कि तभी एक युवक ने उनके घर आकर उससे गाड़ी की चाबी मांगी। जब उसने मना किया, तो उसके साथ में मारपीट कर दी गई तथा कपड़े फाड़ दिए गए। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि पीड़िता की ओर से हर्ष अग्रवाल निवासी मोहल्ला पट्टोवाला के विरूद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।