कैराना। गांव में नाली को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर जांच की तथा पूर्व की भांति नाली निर्माण के निर्देश दिए।
क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान में नाली का निर्माण होना है। एक पक्ष का आरोप है कि ठेकेदार दूसरे पक्ष के इशारे पर मनमानी के चलते पूर्व की नाली को छोड़कर उसके बराबर में बनाना चाहता है। इसी को लेकर दोनों पक्षों की ओर से एसडीएम को शिकायत की गई। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव के निर्देश पर तहसीलदार अर्जुन चौहान मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका—मुआयना करते हुए दोनों पक्षों से बातचीत की। साथ ही, नाली को पूर्व स्थान पर बनाए जाने के निर्देश दिए।