
कैराना। पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मोहल्ला अफगानान पालिका बारातघर के निकट पुलिस को सट्टे की खाईबाड़ी की सूचना मिली थी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की। जहां से फैजान व इमरान निवासीगण मोहल्ला खैलकलां को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से 1100 रुपये की नकदी, सट्टा पर्ची व पैन बरामद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया है।