
कैराना। ठेली से साइकिल टकराने से क्षुब्ध पिता—पुत्र ने किशोर पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला पीरजादगान निवासी सीमा ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका 14 वर्षीय पुत्र शिवम शनिवार को अपनी साइकिल से घर की ओर आ रहा था। इसी दौरान मेढकी दरवाजे पर उसकी साइकिल ठेली से टकरा गई। आरोप है कि इसी से क्षुब्ध जूस की ठेली लगाने वाले जब्बार, उसके पुत्र व दो अज्ञात लोगों ने उसके पुत्र के साथ में मारपीट कर दी तथा चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराते हुए मामला दर्ज किया है।