
फैय्याज हत्याकांड के खुलासे की मां
कैराना। पिछले करीब दस माह से ईंट भट्ठा चौकीदार फैय्याज हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पाया है। खुलासे की मांग को लेकर परिजनों ने सीओ को पत्र दिया है।
आर्यपुरी निवासी इरशाद ने अपने भाई दिलशाद व बहन के साथ कोतवाली में थाना समाधान दिवस के दौरान सीओ को प्रार्थना पत्र दिया। बताया कि उसके पिता फैय्याज बाईपास रोड पर स्थित ईंट भट्ठे पर चौकीदार के रूप में नौकरी करते थे। 20 अक्टूबर 2022 की रात में उसके पिता की हत्या कर दी गई थी। घटना के संबंध में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। लेकिन, आज तक घटना का कोई खुलासा नहीं हो सका है। परिजनों ने कहा कि वह घटना का खुलासा नहीं होने के कारण पलायन करने को मजबूर हैं। उन्होंने खुलासा किए जाने की मांग की है।