कैराना।पुलिस ने मादक पदार्थ स्मैक के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार।तस्कर के कब्ज़े से करीब दो लाख की कीमत की 100 ग्राम स्मैक बरामद।
सोमवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक कमल किशोर ने मुखबिर खास की सूचना पर मोहल्ला आलकला से मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने के मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।पकड़े गए तस्कर के कब्जे से पुलिस ने 100 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की हैं। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब दो लाख बताई जा रही हैं।पकड़े गए युवक ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम केसर पुत्र अख्तर निवासी मोहल्ला आलकला बताया हैं।पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालानी कार्रवाई कर दी हैं।