कैराना।राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार में आ रही एक गाड़ी ने बाईक में टक्कर मार दी थी।दुर्घटना में बाईक सवार घायल युवक की मौत हो गई थी।घटना के सम्बंध में मृतक के पुत्र ने कार चालक के विरुद्ध तहरीर देकर कराया मुकदमा दर्ज।
बता दे कि सोमवार की शाम कैराना कोतवाली क्षेत्र के पानीपत खटीमा हाईवे मार्ग पर स्थित ग्राम मन्ना माजरा के पास पानीपत की ओर से तेज रफ्तार में आ रही एक टियागो गाड़ी संख्या एचआर 10 एफ 0805 ने स्प्लेंडर बाईक संख्या यूपी 19 पी 9682 में टक्कर मार दी थी। घटना की जानकारी राहगीरों ने पुलिस को दी थी,पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया था।जहां पर डॉक्टरों ने उसे मर्द घोषित कर दिया था।घटना के संबंध में मृतक सलीम पुत्र मोहम्मद इमामुद्दीन निवासी मोहल्ला तैमूरशाह दिल्ली रोड शामली के पुत्र मुरसलीन ने बताया कि उसके पिता कैराना स्थित कचहरी से अपना काम खत्म कर घर लौट रहे थे रास्ते में ग्राम मन्ना माजरा के निकट नेशनल हाईवे पर पानीपत की ओर से आ रही एक गाड़ी ने उसके पिता की बाइक में टक्कर मार दी थी।जिससे उनकी मौत हो गई।मृतक के पुत्र ने गाड़ी चालक मनजीत पुत्र गिरवर सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा के विरुद्ध नामजद तहरीर दी।पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में किया मुकदमा दर्ज।