
- चार सहकारी समितियों में तीन पर भाजपा का कब्ज
- कैराना। ब्लॉक की चार सहकारी समितियों में से तीन समिति पर भाजपा के सभापति निर्वाचित हुए। उनका भाजपा नेता के आवास पर स्वागत किया गया। रविवार को ऊंचागांव किसान सेवा सहकारी समिति पर सुरेन्द्र सिंह सभापति व तारावती उपसभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए। भूरा सहकारी समिति पर सभापति पद पर संजय चौहान व उपसभापति बनीता तथा शेखूपुरा सहकारी समिति पर सावित्री देवी सभापति निर्वाचित हुई। उक्त तीनों सहकारी समिति पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी निर्वाचित हुए। बाद में भाजपा के तीनों सभापति नगर में स्थित भाजपा नेता अनिल चौहान के आवास पर पहुंचे, जहां उनका फूल—मालाओं से स्वागत किया गया। इसके अलावा इस्सोपुर खुरगान सहकारी समिति पर सभापति इमरान व उपसभापति तस्सवर निर्वाचित हुए।