मुनव्वर पंवार
कैराना।थाना कांधला क्षेत्र में आरबीएल बैंक माइक्रो फाइनेंस कर्मचारी से लूट की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन युवकों सहित एक महिला को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया है।जबकि एक साथी फरार हैं।
मंगलवार को कैराना सीओ अमरदीप कुमार मौर्या ने कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि गत 10 मार्च को थाना कांधला क्षेत्र में आरबीएल बैंक माइक्रोफाइनेंस कर्मचारी ब्रांच सनोली पानीपत हरियाणा के साथ लूट की घटना हुई थी।जिस के संबंध में बैंक कर्मचारी फारूक ने घटना की जानकारी कांधला पुलिस को दी थी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश की थी।जिसके बाद बैंक कर्मचारी की ओर से लिखित तहरीर देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने जानकारी देते हुए बताया कि माइक्रोफाइनेंस एजेंट करीब एक वर्ष से ग्राम नाला में लोन की किस्त लेने आता था। जिसका क़िस्त लेने का स्थान आयशा का घर था।आयशा ही गांव की महिलाओं को जोड़कर लोन दिलवाने का काम करती थी।हर मासिक किस्त महीने की 10 तारीख को एजेंट फारुख ही लेने गांव नाला में आता था।यह बात सभी को पता थी।करीब 2 माह पूर्व ग्राम मलकपुर थाना कैराना का वाजिद रिश्ते में जो आयशा के चचिया ससुर का लड़का है।वाजिद भी आयशा के घर पर ग्राम नाला में अपनी पत्नी के साथ आकर रहने लगा। करीब 1 सप्ताह पहले वाजिद और आयशा ने प्लान बनाया कि आने वाली 10 तारीख को फारुख बैंक एजेंट आता है तो उससे नहर की पटरी पर पैसे लूट लेंगे।जिसमें आयशा ने अपने देवर साबिर को भी शामिल कर लिया और वाजिद ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए अपने गांव के पड़ोसी नदीम व मुस्तफा निवासीगण ग्राम मलकपुर थाना कैराना को भी बैंक कर्मचारी के साथ लूट के प्लान में शामिल कर लिया। प्लानिंग के मुताबिक आयशा 10 मार्च की सुबह अपने घर से कुछ महिलाओं कैसा शामली चली गई और लूट में शामिल मुस्तफा,नदीम व वाजिद मुस्तफा की बाइक एचएफ डीलक्स लेकर नहर के किनारे खेतों पर जाने वाले रब जाए पर खड़े हो गए थे। साबिर घर पर ही बैंक एजेंट के पास मौजूद था।जब बैंक के एजेंट द्वारा सभी से किस्ते ले ली गई तो वाजिद ने साबिर से फोन करके पूछा कि एजेंट फारूक घर से निकला है या नहीं।जैसे ही बैंक एजेंट कैश लेकर कांधला के लिए रवाना हुआ तो फोन के जरिए साबिर ने माजिद को बताया कि बैक एजेंट घर से निकल चुका है।जैसे ही बैंक एजेंट नाला गांव की नहर पटरी पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे वाजिद नदीम व मुस्तफा ने एजेंट फारुख की बाईक के सामने अपनी बाईक लगाते हुए वाजिद ने बाइक से उतर कर बैंक के एजेंट को तमंचे से डरा कर उससे बैग मांगते हुए कहा बैग हमें दे दो नहीं तो तुम्हें गोलीमार देंगे और बैंक एजेंट से उसका बैग और मोबाइल लूट कर मुस्तफा व नदीम ग्राम ककड़ी पुर की तरफ चले गए और वाजिद एक के खेत में से होकर वापस अपने गांव आ गया।जिसके बाद 11 मार्च को पैसो का बंटवारा ग्राम मलकपुर थाना कैराना में किया गया।बैंक कर्मचारी के बैग से मिले 60 हज़ार रुपये को घटना को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों में बांटा गया था।पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर खास की सूचना पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले 3 युवकों सहित एक महिला को गिरफ्तार किया है जबकि साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा।पुलिस ने लूट की शेष बची धनराशि 39 रुपये व नदीम की निशानदेही पर बैग चार्जर व अन्य सामान बरामद किया है।जबकि लूट की शेष राशि 15 हज़ार रुपये व एक मोबाइल फरार मुस्तफा के पास बताया गया है।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक तमंचा 315 बोर में दो जिंदा कारतूस 315 बोर,लूट की धनराशि में से 39 हज़ार रुपये की नगदी,कागजात 6 बैंक पासबुक,आईडी कार्ड,चार्जर,थम्ब स्कैनर,बैग एक मोबाइल सैमसंग,एक मोबाइल वीवो,एक मोबाइल एम आई व एक मोबाइल ओप्पो बरामद किए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार एवं बरामदगी के संबंध में आवश्यक वेदना कार्रवाई करते हुए फरार मुस्तफा पुत्र दिल्लू निवासी ग्राम मलकपुर थाना कैराना की तलाश शुरू कर दी।घटना का सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीम ने कोतवाली कांधला प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह,एसओजी प्रभारी वीरेंद्र कसाना,उपनिरीक्षक फतेह सिंह सर्विलांस, निरीक्षक नेत्रपाल सिंह,उपनिरीक्षक अंकुर चौधरी,हेड कांस्टेबल रवीश हुड्डा,कॉन्स्टेबल अरुण कुमार,कॉन्स्टेबल चंद्रप्रकाश व महिला कॉन्स्टेबल पूजा चौधरी शामिल रहे।