मुनव्वर पंवार
कैराना। कैराना पानीपत राज्य खटीमा मार्ग पर स्थित ग्राम काकोर में स्थित मस्जिद के निकट हाईवे पर खराब खड़े ट्रैक्टर ट्रॉली से पानीपत की ओर से बाइक पर सवार पति-पत्नी भिड़े दोनों गंभीर रूप से हुए घायल घायलों को राहगीरों ने कैराना के एक निजी हॉस्पिटल में कराया भर्ती।
रविवार की दोपहर करीब 3 बजे बाइक सवार 50 वर्षीय रहीसु निवासी गुलशन नगर अपनी पत्नी मोमिना 49 वर्षीय के साथ पानीपत अपनी रिश्तेदारी से कैराना लौट रहा था।जैसे ही रहीसु कैराना पानीपत राज्य खटीमा मार्ग स्थित ग्राम काकोर के निकट पहुंचा तो रोड पर खड़े खराब ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ंत हो गई।जिसमें दोनों पति-पत्नी रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को राहगीरों ने कैराना के निजी हॉस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया।