कैराना। हड़ताल के चलते बाधित विद्युत आपूर्ति को एडीएम व एसडीएम ने सुचारू करा दिया है। इससे किसानों के साथ ही आमजन को राहत मिल गई है।
कई दिनों से विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल चल रही थी। इसी के चलते गांव पंजीठ, ऊंचागांव और तितरवाड़ा के फीडरों की आपूर्ति बाधित हो गई थी। फीडरों के अंतर्गत आने वाले मवी, तितरवाड़ा, मामौर, काकौर, रामड़ा आदि में जंगलात की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित थी। जबकि आबादी की आपूर्ति में भी कटौती हो रही थी। शनिवार देर रात तक एसडीएम शिवप्रकाश यादव विद्युत उपकेंद्र पर रहे। रविवार को एडीएम संतोष कुमार सिंह भी कैराना पहुंचे। उन्होंने भी बिजली कटौती से संबंधित जानकारी हासिल की। एसडीएम शिवप्रकाश यादव ने बताया कि विद्युत आपूर्ति को सुचारू करा दिया गया है।