— पवित्र रमजान व रामनवमी को लेकर अलर्ट, शोभायात्रा रूट का भी लिया जायजा
कैराना। नगर में पवित्र रमजान और रामनवमी पर्व को लेकर पुलिस अलर्ट है। सीओ ने देवी मंदिर तालाब पर पहुंचकर ड्रोन कैमरे से नगर में पांच किलोमीटर के दायरे में गतिविधियां परखी। इस दौरान शोभायात्रा के रूट का भी जायजा लिया गया।
रविवार को सीओ अमरदीप मौर्य नगर में स्थित देवी मंदिर तालाब किनारे पहुंचे। उन्होंने आगामी पवित्र माह रमजान—उल—मुबारक और रामनवमी पर्व को लेकर ड्रोन कैमरा चलवा दिया। ड्रोन के माध्यम से आकाश से करीब पांच किलोमीटर के दायरे में गतिविधियां परखी गई। वहीं, रामनवमी पर निकाले जाने वाली शोभायात्रा के रूट का भी जायजा लिया गया। इस दौरान देखा गया कि किसी शरारती तत्व द्वारा मकानों की छतों पर कहीं कोई उपद्रव सामग्री एकत्र तो नहीं की गई है। इसके अलावा रूट पर विद्युत तारों को भी देखा गया। सीओ ने कोतवाली प्रभारी को अधिक नीचे विद्युत लाइन के संबंध में विभाग को पत्र लिखने के निर्देश दिए। सीओ अमरदीप मौर्य ने बताया कि रमजान और रामनवमी को लेकर पुलिस द्वारा विशेष सतर्कता बरती जा रही है। रामनवमी पर्व को लेकर शोभायात्राएं भी निकाली जाएगी, जिसके मद्देनजर निरंतर फुट पेट्रोलिंग की जा रही है। ड्रोन कैमरे से निगरानी के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां देखने को नहीं मिली। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार त्यागी भी मौजूद रहे।