राशन के मामले में कालाबाजारी करने वालो को बर्दाश्त नहीं की जाएगी – एसडीएम
ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन।
बीडीओ को कारण बताओ नोटिस जारी
कैराना। ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम की अध्यक्षता में एसडीएम ऑफिस में किया गया। जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अंत्योदय और पात्र राशन कार्ड धारकों की समीक्षा की गई।
गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन एसडीएम शिव प्रकाश यादव की अध्यक्षता में एसडीम कार्यालय में किया गया।जिसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अंतोदय और पात्र राशन कार्ड धारकों की समस्याओं को लेकर समीक्षा की गई। बैठक में बीडीओ कैराना और बीडीओ कांधला बैठक में अनुपस्थित रहे।वही बीडीओ कैराना और बीडीओ कांधला द्वारा राशन कार्डो के सत्यापन में रुचि ना लेने के कारण उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। पूर्ति निरीक्षक को प्राथमिकता के आधार पर नए राशन कार्ड बनाए जाने के निर्देश दिए साथ ही साथ एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक को फटकार लगाते हुए कहा कि गर्भवती और घाती लाभार्थी महिलाओं को राशन डीलर द्वारा समय से राशन नहीं दिया जा रहा है।राशन कार्ड धारकों को राशन ना मिलने और राशन की कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इसकी जांच कर कार्रवाई की जाए। बैठक में एबीएसए से कैराना, एबीएसए कांधला,सीएससी प्रभारी कांधला,सीडीपीओ कैराना उपस्थित रहे।