कैराना शामली

नगर निकाय चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया शुरू,डीएम-एसपी ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

कैराना जनपद में नगर निकाय चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।नगरपालिका अध्यक्ष व सभासद पद के लिए तहसील में नामांकन पत्र भरे जा रहे हैं।डी एम रवींद्र सिंह एवं एसपी अभिषेक ने तहसील परिसर में बने नामांकन स्थलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

मंगलवार को नगर निकाय चुनाव के नामांकन को लेकर तहसील परिसर में बैरीकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है साथ ही तहसील परिसर में भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया है।तहसील परिसर में कैराना नगरपालिका एवं कांधला नगरपालिका के नामांकन पत्र खरीदे एवं भरे जा रहे हैं।पहले चरण के निकाय चुनाव के लिए कैराना में नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।नामांकन आज से 17 अप्रैल तक होंगे और जनपद की सभी निकायों में 4 मई को पहले चरण का मतदान।जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज से 17 अप्रैल तक नामांकन होंगे।जबकि 20 अप्रैल को नाम वापसी होंगे।जनपद की सभी निकायों में 4 मई को मतदान और 13 मई को मतगणना होगी।कैराना नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए एसडीएम न्यायालय में नामांकन हो रहे हैं।जबकि कैराना सभासद पद के नामांकन न्यायालय तहसीलदार न्यायिक में हो रहे हैं।वही कांधला नगरपालिका अध्यक्ष पद के नामांकन न्यायालय तहसीलदार में हो रहे हैं।नामांकन स्थलों का डीएम रवींद्र सिंह एवं एसपी अभिषेक ने तहसील कैराना पहुंचकर निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेकर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान एडीएम संतोष कुमार सिंह,एडिशनल एसपी ओपी सिंह, एसडीएम निकिता शर्मा,सीओ अमरदीप कुमार मौर्या,तहसीलदार कार्यवाहक गौरव सांगवान,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह पस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *