अल्ट्रासाउंड सेंटर के फील्ड कर्मचारी को दी जान से मारने की धमकी,मुकदमा दर्ज
कैराना।नगर के पानीपत रोड पर स्थित चौहान अल्ट्रासाउंड सेंटर के फील्ड कर्मचारी फोन पर गाली गलौज करते हुए दी जान से मारने की धमकी।पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर किया मुकदमा दर्ज।
कस्बा कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली निवासी किरशन पुत्र राजकुमार ने करण कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह कस्बा कैराना में पानीपत रोड पर स्थित चौहान अल्ट्रासाउंड सेंटर पर फील्ड कर्मचारी हैं।गत 1 मई को कैराना कोतवाली क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी डॉक्टर कौशर ने उसे फोन कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।शुक्रवार की कौशर व उसका भाई वैशर दो अज्ञात युवकों के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पहुँचा और पीड़ित की तलाश करने लगा।उसके कुछ समय बाद पीड़ित किरशन अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आया तो उसे पता चला की डॉक्टर कौशर व उसका भाई वैशर दो अज्ञात युवकों के साथ अल्ट्रासाउंड सेंटर पर आया था और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर वहां से चला गया हैं।जिस कारण पीड़ित डरा हुआ है।पुलिस ने पीड़ित किरशन की तहरीर के आधार पर डॉक्टर कौशर व उसके भाई वैशर सहित दो अज्ञात युवकों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।