— पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, चार मोबाइल बरामद
कैराना। कोतवाली पुलिस ने चोरी और लूट की तीन घटनाओं का राजफाश किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।
गत 17 सितंबर को मोहल्ला अफगानान निवासी समीर ने रामड़ा तिराहे पर ई—रिक्शा रूकवाकर मोबाइल व 450 रुपये की नकदी लूटने, बागपत के गांव ढोला निवासी मुरसलीन ने ट्रक से मोबाइल चोरी करने तथा मोहल्ला आर्यपुरी निवासी बाबू खां ने घर में रखा मोबाइल चोरी करने के संबंध में कोतवाली में तहरीर दी थी। पुलिस ने तीनों मामलों में मुदकमा दर्ज कर लिया था। मंगलवार को पुलिस ने उपरोक्त तीनों घटनाओं का राजफाश कर दिया है। पुलिस द्वारा घटना में लिप्त साहिल निवासी मोहल्ला आलकलां व शोएब निवासीगण मोहल्ला आलकलां बड़ीआल को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूट एवं चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन कुमार मौर्य ने बताया कि आरोपी योजना बनाकर घटनाओं को अंजाम देते थे। इसके बाद नकदी को अपने खर्च में इस्तेमाल कर लेते थे, जबकि मोबाइल फोन सस्ते दामों पर बेचने की योजना थी। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।