कैराना। अवैध शराब के मामले में दिल्ली पुलिस ने गांव पंजीठ में दबिश दी। इस दौरान न गाड़ी की तस्दीक हो सकी और न ही आरोपी हाथ लग सका। इसके बाद टीम लौट गई।
सोमवार को दिल्ली के थाना अलीपुर से हेड कांस्टेबल आशीष व दिनेश कोतवाली में पहुंचे। जहां आमद दर्ज कराई गई। बताया गया कि उनके यहां थाने पर अवैध शराब बरामदगी का मामला दर्ज है, जिसमें गांव पंजीठ निवासी युवक का नाम सामने आ रहा है। इसी मामले में आरोपी की तलाश में टीम ने गांव में पहुंचकर दबिश दी, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका। वहीं, पकड़ी गई गाड़ी के बारे में भी तस्दीक नहीं हो सकी। इसके बाद टीम बेरंग ही लौट गई।
बता दें कि इससे पूर्व में भी कई बार दिल्ली पुलिस क्षेत्र में अवैध हथियार व नकली करेंसी मामलों में दबिशें दे चुकी है। दिल्ली पुलिस की विशेष टीम ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री भी पकड़ी थी।