कैराना। धोखाधड़ी से मोबाइल ले जाने के मामले में पुलिस की पूछताछ के दौरान एक युवक की हालत बिगड़ गई। उसे उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
गांव मलकपुर निवासी सोन कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की दोपहर उसके मेडिकल स्टोर पर भतीजा अनुज बैठा हुआ था। तभी वहां तीन युवक आए और उसके भतीजे को बातों में उलझाकर बात करने के बहाने से मोबाइल ले लिया और फरार हो गए। मामले में पुलिस ने शक के आधार पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया, जिसे रात में कोतवाली में लाकर पूछताछ की गई। इसी दौरान युवक की हालत बिगड़ गई। इसके बाद युवक को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां परिजन भी पहुंच गए। उपचार के बाद चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया। बताया गया कि युवक को दौरा पड़ा था। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि युवक को कुछ ही देर के बाद डॉक्टरों ने डिस्चार्ज कर दिया था, जिसे परिजनों की सुपुर्दगी में दे दिया गया।