कैराना। एक दिन पहले युवक पर लाठी डंडो से हमला करके घायल करने के मामले में पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर दो सगे भाईयो सहित तीन आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली।
मोहल्ला आलकला निवासी रियासत ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी कि रविवार सुबह करीब साढे 11 बजे उसका बेटा घर के बाहर भैंस बांधने के लिए गया था। इस दौरान मोहल्ले के ही मुस्तफा व उसके भाई मुर्तजा तथा वासिल ने उसके बेटे के ऊपर लाठी डंडो से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी मेें डाक्टरों ने उसके बेटे को मेरठ रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले में मुस्तफा, मुर्तजा व वासिल निवासी मोहल्ला आलकला के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।