शमशीर खान, नगर अध्यक्ष बोले गांधी जी की राह पर चलकर ही शांति और तरक्की हो सकती है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय जी के आह्वान पर महात्मा गांधी पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पूर्व सांसद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मसूरिया दिन पासी जी की जयंती पर नदीम एडवोकेट चेयरमैन शामली अल्पसंख्यक विभाग के आवास पर केक काटकर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया इस अवसर पर शहर अध्यक्ष कैराना शमशीर खान ने कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने हमें आजादी दिलाई जिसको हिंदुस्तान कभी नहीं भूल सकता हिंदुस्तान मे दो विचार धारा है एक गांधी की एक गोडसे की हम कांग्रेसी गांधीवादी हैं और गांधी के बताए हुए सत्य अहिंसा के रास्ते पर ही हम लोग चलते हैं हम लोगो को बापू ने जो आजादी दिलाई उस के लिए हिंदुस्तान हमेशा बापू जी का ऋणी रहेगा नदीम एडवोकेट शामली चेयरमैनअल्पसंख्यक ने कहा धोती वाले बापू नै ना लाठी चलाई ना गोले बरसाए उन्होंने सत्य अहिंसा के बल पर अंग्रेजों को धूल चटाई और कभी अंग्रेजों के सामने झुके नहीं शहजाद मलिक एडवोकेट ने कहा हम भारतीयों को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए अनुसूचित विभाग के जिला अध्यक्ष लोकेश कटारिया ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डाला सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष फरमान अंसारी ने बताया सभी महापुरुषों का भारत हमेशा आभारी रहेगा इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफीज कारी कासिम राशिद अंसारी इनाम अंसारी सलामत अंसारी जबरूद्दीन इरशाद एडवोकेट कासिम अली इंतजार बागबान सलीम खान मुशाहिद कुरैशी सलमान राणा वसीम इजहार अंसारी कलीम अंसारी शाहिद भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे