मंगलपुर में नाला बनाने का विरोध, काम लटक
कैराना। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से प्रस्तावित नाले का ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। मामला कोतवाली में पहुंचा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकलने पर फिलहाल कार्य रूकवा दिया गया है।
गांव मंगलपुर में लोक निर्माण विभाग की ओर से 270 मीटर की सीसी सड़क और नाले का निर्माण होना है। बुधवार को विभाग के जेई आनंद कुमार व ठेकेदार मदनपाल द्वारा मंदिर के निकट से नाले की खुदाई का कार्य कराया गया, तो कुछ ग्रामीणों ने विरोध कर दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के कहेनुसार नाले का ढलान गलत किया जा रहा है। इसके चलते नाला बनने से धर्मस्थल के आसपास जलभराव की समस्या रहेगी। इसके अलावा किसानों को भी परेशानी है। बाद में यह मामला कोतवाली में पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के तर्क सुने। हालांकि, कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका। पुलिस ने यथास्थिति बनाए रखने की हिदायत दी है।