— एसडीएम ने लेखपालों के साथ की बैठक
— अवैध कब्जे चिह्नित करने के दिए निर्देश
कैराना। एसडीएम ने लेखपालों के साथ बैठक कर उन्हें सरकारी जमीनों पर किए गए अवैध कब्जों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अवैध कब्जे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। ऐसे में लेखपालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
मंगलवार को एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने लेखपाल व कानूनगो के साथ में बैठक की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में तालाबों व सरकारी जमीनों के बारे में जानकारी की। एसडीएम ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस और कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अवैध कब्जों को लेकर अधिकतर शिकायतें आती हैं। क्षेत्र में कहीं भी तालाब, चकरोड़, नवीन परती, खाद के गड्ढों की भूमि पर अवैध कब्जे नहीं होने चाहिए। यदि नए कब्जे पाए गए, तो संबंधित लेखपालों की जवाबदेही तय की जाएगी तथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने पूर्व में हुए कब्जों को भी चिह्नित करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सरकारी जमीनों को कब्जधारियों के चंगुल से मुक्त कराया जाएगा। इसके अलावा एसडीएम ने लेखपालों को यह भी निर्देशित किया कि लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनें। किसी भी काम के लिए उन्हें भटकने नहीं देना है। इस दौरान तहसीलदार अर्जुन चौहान व नायब तहसीलदार गौरव सांगवान आदि मौजूद रहे।