कैराना। जनसेवा केंद्र संचालक ने एक युवक पर चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
शामली के मोहल्ला गुजरातियान निवासी सूरज कौशिक ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर दी कि वह गांव रामड़ा में जनसेवा केंद्र का संचालक है। उसके पिता की तबीयत खराब होने के चलते वह कई दिनों से जनसेवा केंद्र पर नहीं पहुंचा। 19 सितंबर को जब वह दुकान पर पहुंचा, तो वहां से लैपटॉप, प्रिंटर मशीन व 25 हजार रुपये की नकदी चोरी पाई गई। आरोप है कि युवक ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।