कैराना। क्षेत्र में अलग—अलग स्थानों पर दो किसानों के खेतों से सामान चोरी कर लिया गया। एक मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
मोहल्ला अफगानान निवासी मुकेश कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका खेत गांव रामड़ा के निकट स्थित है। आरोप है कि उसके खेत पर बने कमरे से रात्रि में गांव रामड़ा निवासी सद्दाम उर्फ आंधू, फुरकान व गुरूजी उर्फ जाहिद द्वारा खुरपे, द्रांती आदि सामान चोरी कर लिया गया। आरोपियों ने उसने टॉर्च की रोशनी में पहचान लिया, जो मौके से सामान लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। उधर, गांव भूरा निवासी अनिल कुमार ने शनिवार को कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसका खेत झिंझाना रोड पर स्थित नाहिद कॉलोनी के निकट है। जहां उसकी और तीन अन्य किसानों की मुश्तरका ट्यूबवेल है। शुक्रवार रात खेत से सबमर्सिबल का स्टार्टर, केबिल आदि चोरी कर लिया गया। किसान ने दो लोगों पर चोरी का शक जाहिर किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।