कैराना। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने चौधरी डेंटल क्लीनिक का रिबन काटकर उद्घाटन किया।
सोमवार को ब्लॉक कार्यालय के सामने चौधरी डेंटल क्लीनिक का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अनिल चौहान ने रिबन काटकर किया। इसके पश्चात क्लीनिक स्वामी अंकित चौधरी समेत डॉक्टरों ने उनका बुकें भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर भाजपा नेता अनिल चौहान ने कहा कि दंत रोगियों को अपना उपचार कराने के लिए इधर—उधर भटकना नहीं पड़ेता तथा उन्हें क्लीनिक में सुविधाएं मुहैया कराए जाने का प्रयास सराहनीय है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी, ऊंचागांव सोसायटी के चेयरमैन सुरेंद्र सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।