मुस्लिमों को बगैर भेदभाव मिल रहा योजनाओं का लाभ
— भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सरकार की योजनाओं की दी जानकारी
— बोले— भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास का नारा किया साकार
कैराना। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि विपक्ष ने मुस्लिमों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। जबकि भाजपा सरकार ने सबका साथ, सबका विकास का नारा साकार करके दिखाया है। सरकार ने सर्वसमाज के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं, जिनमें मुस्लिमों को भी बगैर किसी भेदभाव के लाभ दिया जा रहा है।
मंगलवार को मोहल्ला आर्यपुरी में अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के जिला प्रभारी साजिद अली के आवास पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी व विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक पहुंचे, जिनका कार्यकर्ताओं ने फूल—मालाएं डालकर एवं बुकें भेंट कर जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने मुस्लिम समाज को केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, जिनकी पीड़ा और जरूरतों को कभी नहीं समझा। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार जनता की हितैषी वाली सरकार है, जिसमें मुस्लिम समाज को विभिन्न योजनाओं का बगैर भेदभाव लाभ दिया जा रहा है। गरीबों के घरों में उज्जवला योजना में चूल्हे जले हैं, जिन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए। कैराना में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) से सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज लाभान्वित हुआ और उन्हें आशियाना मिला। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मुस्लिमों की 25 प्रतिशत की हिस्सेदारी है। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में भी केंद्र में भाजपा की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी। अखिल भारतीय पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार में ही पसमांदा समाज का भला है, जिनके उत्थान के लिए सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि सरकार की अनेकों योजनाएं चल रही हैं, लेकिन जागरूकता के अभाव में उनका लाभ समाज के लोग नहीं ले पा रहे हैं। इसलिए, जागरूकता के साथ सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने 2024 में फिर से भाजपा को वोट देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक भी की तथा सरकार की योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने एवं 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुटने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन पसमांदा मुस्लिम मंच के जिलाध्यक्ष सलीम चौधरी ने किया। इस अवसर पर उप्र मदरसा बोर्ड के सदस्य डॉ. इमरान अहमद, पसमांदा मुस्लिम मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सगीर प्रधान, क्षेत्रीय अध्यक्ष गुलबहार चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री अलीशेर चौहान, जिला प्रभारी साजिद अली आदि मौजूद रहे।