कैराना शामली

यूपी—हरियाणा बॉर्डर पर सात गांवों का सर्वे पूरा

— सर्वे आॅफ इंडिया की टीम का सर्वे अभी जारी
— निशानदेही कर लगेंगे 94 बाउंड्री पिलर व 39 सब रेफरेंस पिलर

कैराना। यूपी—हरियाणा सीमा पर सर्वे आॅफ इंडिया की ओर से दोनों प्रदेशों की राजस्व टीमों के साथ क्षेत्र के सात गांवों का सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है। मौके पर पिलर लगाने हेतु निशानदेही कर दी गई है। फिलहाल, अस्थायी तौर पर लकड़ी के खूंटे गाड़ दिए गए हैं। अन्य गांवों में सर्वे अभी जारी है।
1974 से यूपी व हरियाणा के किसानों के बीच सीमा पर स्थित भूमि को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी विवाद के निपटारे के लिए हरियाणा हाईकोर्ट ने सर्वे आॅफ इंडिया चंडीगढ़ को सीमा पर पिलर लगाने हेतु निर्देशित किया था। इसके बाद से सर्वे आॅफ इंडिया के सर्वेक्षक मुकेश जैन द्वारा अपनी तथा दोनों प्रदेशों की तहसील से राजस्व टीमों के साथ यूपी—हरियाणा सीमा पर सर्वे का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत हरियाणा के गांव राणा माजरा में बाउंड्री पिलर नंबर 625 से 718 तक के लिए सर्वे के बाद निशानेदही कर ली गई है। इसके अलावा बाउंड्री पिलर से 200 मीटर से लेकर 400 मीटर तक पीछे सब रेफरेंस पिलर नंबर एच 7/1 से लेकर एच 7/21 तक लगेंगे। वहीं, कैराना क्षेत्र के गांव मंडावर सीमा पर सब रेफरेंस पिलर नंबर यूपी 7/1 से लेकर यूपी 7/18 तक के लिए निशानेदही का कार्य पूरा हो चुका है। मंडावर सहित क्षेत्र के गांव बसेड़ा, मंडावर, खुरगान, मोहम्मदपुर राई, नंगलाराई, रामड़ा, हैदरपुर में सर्वे हो गया है। तहसील के सर्वे लेखपाल जमना उर्फ यमुना प्रसाद ने बताया कि जिले के करीब 16 गांव शामिल हैं, जिनमें कैराना के 11 गांव हैं। उपरोक्त गांवों में अनुमानित सर्वे होना है। हालांकि, यूपी—हरियाणा सीमा पर अन्य गांवों में भी सर्वे हो सकता है। उधर, सर्वे आॅफ इंडिया के सर्वेक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि सीमा पर पिलर लगाने के लिए सर्वे कर निशानेदही का कार्य जारी है। फिलहाल, टीम हरियाणा के गांव नन्हेडा व यूपी के गांव मवी में सर्वे कर रही है। सर्वे पूर्ण होने के बाद पिलर लगवाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *