
कैराना। अज्ञात चोरों ने किसान के खेत से सामान चोरी कर लिया। घटना से आक्रोशित किसानों ने कोतवाली में तहरीर दी।
गांव खेड़ा नंगलाराई निवासी जावेद ने अन्य किसानों के साथ कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि 17/18 सितंबर की मध्यरात्रि चोरों ने अमजद खां के रामड़ा पीर माजरा स्थित खेत के ट्यूबवेल से पाइप चोरी कर लिया। आरोपियों ने पाइप को भूरा चुंगी पर स्थित कबाड़ी को बेच दिया, जिसे उन्होंने पहचान लिया है। किसान ने बताया कि चोरों से क्षेत्र के किसान बेहद परेशान हैं। कई किसानों की ट्यूबवेलों से केबिल व कृषि यंत्र चोरी हो चुके हैं। मामले में कार्रवाई की मांग की गई है।