कैराना। राष्ट्रीय लोकदल ने मोहम्मद शौकत जंग को अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का शामली जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।
क्षेत्र के गांव इस्सोपुर खुरगान निवासी मोहम्मद शौकत जंग को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष की सहमति पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया है। उनसे पार्टी के हितों में कार्य करने की अपेक्षा की गई है। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह पूरी निष्ठा के साथ पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगे। उधर, शौकत जंग को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर उनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। उन्हें बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है।