कैराना शामली

सांसद हुकम सिंह की पुण्यतिथि पर किया हवन,गोष्टी


कैराना।शनिवार को भाजपा सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय हुकुम सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई।इस अवसर पर हवन यज्ञ किया गया साथ ही उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

क्षेत्र के गांव कंडेला में करीब दो महीनों से फ्लाइओवर के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने शनिवार को भाजपा नेता अनुज चौहान के नेतृत्व में भाजपा सांसद एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय हुकुम सिंह की छठी पुण्यतिथि मनाई गई।शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में सुबह हवन यज्ञ किया गया।भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने स्वर्गीय सांसद हुकम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी।इसके बाद हुकुम सिंह के जीवन दर्शन पर विचार गोष्ठी हुई। भाजपा नेता अनुज चौहान ने कहा कि स्वर्गीय बाबू हुकम सिंह जीवन में किसानों,मजदूरों,पिछड़ों,अति पिछडों के लिए संघर्ष करते रहे।उनका जीवन सादगी से परिपूर्ण था और कैबिनेट मंत्री रहते हुए भी उन्होंने किसानों मजदूरों और मजलूमों से मिलने के लिए कभी भी सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा।जरूरत पड़ने पर किसी भी समय उनके बीच पहुंच जाते थे।कलस्यान खाप के चौधरी रामपाल सिंह ने का की बाबू हुकम सिंह ने सांसद रहते हुए किसानों की गन्ने की समस्या के मुद्दा संसद में उठाया।स्वर्गीय सांसद सभी धर्म और जातियों को एक साथ लेकर चलने और समाज में आपसी भाईचारा बनाने के लिए जीवन पर्यंत इससे एक सुदृढ़ सामाजिक ताना-बाना बना।आज भी हम सभी को संकल्प लेकर स्वर्गीय सांसद हुकुम सिंह के जीवन दर्शन को आत्मसात कर समाज में वही भाईचारा स्थापित करने के लिए कार्य करना चाहिए।जो अंतिम समय तक हुकुम सिंह चाहते थे। इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी स्वर्गीय सांसद के प्रति अपने विचार रखें।इस अवसर पर चौधरी वीरेंद्र,जगन रोशन प्रधान,अमित प्रधान,मिंटू प्रधान,विलियम प्रधान,शीशपाल प्रधान,रामवीर प्रधान,रोशन ठेकेदार,ओंकार,जसबीर,मैनपाल सिंह,नक्षत्रपाल आदि लोंग उपस्थित रहे।

फोटो 6,7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *