नाबालिग के साथ दुष्कर्म का फरार आरोपी गिरफ्तार
कैराना।पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने तथा दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी गिरफ्तार किया हैं।
बुधवार को कैराना कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक आनंद कुमार ने कैराना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।ज्ञात हो कि गत 4 फरवरी को कैराना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पीड़ित के परिजनों द्वारा कोतवाली पर नामजद तहरीर दी गई थी।पुलिस ने तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कार्यवाही शुरू कर दी थी।पुलिस ने मामले में फरार चल रहे आरोपी सचिन निवासी ग्राम मवी को गिरफ्तार कर चालानी कार्यवाही कर दी है।