कैराना शामली

पुलिस को एलएलबी छात्र के हमलावरों का नहीं मिला कोई सुराग

पुलिस को एलएलबी छात्र के हमलावरों का नहीं मिला कोई सुराग

कैराना।चार दिन पूर्व नेशनल हाईवे पर स्थित गोल्ड की पब्लिक स्कूल के निकट एलएलबी के छात्र पर हुए जानलेवा हमले के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा हैं।पुलिस घटनास्थल के पास स्कूल एवं हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के सहारे हमलावरों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है।पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दे कि गत रविवार को नेशनल हाईवे 709 एडी पर स्थित गोल्ड की पब्लिक स्कूल के पास दो बाइकों पर सवार चार अज्ञात हमलावरों ने एलएलबी के छात्र आमिर हसन पुत्र इनाम हसन निवासी ग्राम इस्सोपुर खुरगान हाल निवासी मोहल्ला राजेंद्र कॉलोनी को गोली मार दी थी।जिसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया था।घटना के समय छात्र बाइक पर सवार होकर अपना मोबाइल ठीक करने के लिए शामली जा रहा था।वही घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार व सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी प्राप्त की थी।अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना को घटना का शीघ्र खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश भी दिए थे।घटना के संबंध में घायल छात्र आमिर के चचेरे भाई सुहैब चौधरी ने कोतवाली में तहरीर देकर बाइक सवार चार अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।पुलिस व एसओजी टीम घटना के बाद से ही घटना के कुलसी के लिए गहनता से जांच पड़ताल में लगी हुई है।पुलिस एवं एसओजी टीम ने घटनास्थल के पास स्थित गोल्ड की पब्लिक स्कूल एवं हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाल है।लेकिन पुलिस को कोई भी पुख्ता सबूत नहीं मिल पाए हैं। वहीं पुलिस ने घायल छात्र अमीर से भी जानकारी करने की कोशिश की है लेकिन अभी तक छात्र भी कुछ खास नहीं बता पाया हैं।वही घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना का कहना है कि घटना के कुलसी के लिए पुलिस एवं एसओजी टीम जांच में लगी हुई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को घटा से देखा गया हैं। विभिन्न बिंदुओं गहनता से जांच-पड़ताल की जा रही है।जल्दी घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *