विवाहिता से मारपीट में मुकदमा दर्ज
कैराना। विवाहिता के साथ मारपीट कर घायल करने क मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
गांव मंडावर निवासी आसमोहम्मद ने मुकदमा दर्ज कराया कि उसकी बहन शहरीन की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व गांव बरनावी निवासी अकरम के साथ हुई थी। वह वर्तमान में नगर में रहते हैं। आरोप है कि 22 दिसंबर को बहनोई ने उसकी बहन के साथ में लाठी—डंडों से मारपीट करते हुए धारदार हथियार से हमला किया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।