November 14, 2025
20210531_224824

भारत की आज़ादी।
कैराना। सरकार की नीतियों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिजिटल धरना दिया।
सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष शमशीर खान के आवास मोहल्ला पीरजादगान पर डिजिटल धरना का आयोजन किया गया। उन्होंने सरकार की नीतियों पर विरोध जताया। इस दौरान शमशीर खान ने शिक्षा मंत्री को तत्काल बर्खास्त करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि बिना वैक्सीनेशन के इंटरमीडिएट की परीक्षा पर रोक लगाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मौत सरकार की नाकामी बताता है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेसियों ने शिक्षकों को मुआवजा दिलाने की आवाज उठाई, तो सरकार ने आंकड़े छिपाने शुरू कर दिए। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. मुनव्वर पंवार, चौधरी राशिद अली, चौधरी कादिर पंवार, फरमान सिद्दीकी, चौधरी आसिफ अली एडवोकेट, डॉ. महबूब अली, दिलशाद अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!