
कैराना:अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी के निर्देशन में कैराना नगर कमेटी तरफ से शिक्षा राज्यमंत्री की बर्खास्ती एवं टीकाकरण तक परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर डिजिटल धरने का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अब्दुल हफ़ीज़ नगर जिला सचिव चौधरी राशिद ,जिला सचिव सीमा जाटव,जिला माहसचिव इसराना, ब्लॉल अध्यक्ष चौधरी मुनव्वर पंवार नगर अध्यक्ष शमसीर खान ,सलमान राणा, कादिर पंवार,नगर महासचिव आदि मौजूद रहे।