कैराना। मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों के साथ बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस जांच कर रही है।
क्षेत्र में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला व कुछ युवक दो युवकों के साथ डंडों व बेल्ट से बेरहमी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द तितरवाड़ा रोड का बताया जा रहा है। कहा जा रहा है दोनों युवकों की पिटाई मोबाइल चोरी के आरोप में की जा रही है। बता दें कि एक दिन पूर्व दोनों युवकों को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस को सौंपा गया था। उसी दिन का यह वीडियो है। मंगलवार को दोनों युवकों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।