कैराना शामली

अमृत कलश यात्रा का सफाईकर्मियों ने किया बहिष्कार

– मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत किया गया था आयोजन
– कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
कैराना। मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगरपालिका की ओर से अमृत कलश यात्रा निकाली गई। इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने अनदेखी का आरोप लगाते हुए यात्रा का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए कड़ी नाराजगी का इजहार किया। साथ ही, ईओ से मिलकर मान-सम्मान कराए जाने की मांग की गई।
बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव एवं मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत नगरपालिका सभा कक्ष में गोष्ठी का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता एवं पूर्व जिपं सदस्य अनुज चौहान पहुंचे, जिनका फूल-मालाएं डालकर और बुकें भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर अनुज चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार बगैर किसी भेदभाव आयुष्मान सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दे रही है। इसके पश्चात उनके द्वारा कलश यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया। यह यात्रा कलश में नगर के प्रत्येक 28 वार्डों की मिट्टी लेकर चौक बाजार व मुख्य मार्ग से होते हुए शामली जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गई। वहीं, सफाई कर्मचारियों ने यात्रा का बहिष्कार किया। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए स्वागत के दौरान कर्मचारियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। साथ ही, कर्मचारियों ने ईओ इंद्रपाल सिंह से वार्ता की। उन्होंने पालिका में मान-सम्मान कराए जाने की मांग की। ईओ ने उन्हें आश्वासन दिया। उधर, ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि समझाने के बाद कर्मचारी कलश यात्रा में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *