– असलहों और अभिलेखों की जांच की, दिए दिशा-निर्देश
कैराना। सीओ ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण कर साफ-सफाई, असलहा और अभिलेखों के रखरखाव का जायजा लिया। उन्होंने अपराध रजिस्टरों की जांच करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बुधवार की शाम को अमरदीप मौर्य कैराना कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां उन्हें पुलिसकर्मियों द्वारा सलामी दी गई। इसके पश्चात सीओ ने हवालात, कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, रसोईघर व मालखाने का गहनता से निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई के साथ ही रजिस्टरों के रखरखाव का जायजा लिया गया। उन्होंने कोतवाली में मौजूद असलहों एवं कारतूसों की स्थिति भी देखी। इसके अलावा अपराध रजिस्टरों की जांच की गई, जिनमें स्थिति संतोषजनक पाई गई। सीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि भविष्य में भी अभिलेखों को व्यवस्थित तरीके से रखें तथा आपराधिक घटनाओं को रजिस्टर में अवश्य अंकित करें। साथ ही, असलहों की नियमित साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी आपात स्थिति में कोई परेशानी सामने न आए। उन्होंने आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाली शिकायतों को गंभीरतापूर्वक लेकर आवश्यक कार्रवाई करने, वांछित अभियुक्त की धरपकड़ सुनिश्चित करने तथा अपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना मौजूद रहे।