राष्ट्रीय लोक अदालत में 9082 वादों का निस्तारण
— जनपद न्यायाधीश के मार्गदर्शन में हुआ आयोजन
— 3.76 करोड़ की धनराशि का किया सेटलमेंट
कैराना। जनपद न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन 9082 वादों का निस्तारण किया गया। साथ ही, 3.76 करोड़ की धनराशि का सेटलमेंट किया गया।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली व उच्च न्यायालय इलाहाबाद तथा उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा निर्गत दिशा-निर्देशों के अनुक्रम में शनिवार को जनपद न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके पश्चात उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का निरीक्षण किया और संबंधित को अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव प्रतिभा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला एवं सत्र न्यायालय शामली द्वारा पांच मामले, प्रधान न्यायाधीश- पारिवार न्यायालय द्वारा 22 मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पॉक्सो) द्वारा दो मामले, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) द्वारा 207 मामले, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 175 मामले, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कैराना द्वारा 17 मामले, सिविल जज (सी.डि.)/एसीजेएम शामली द्वारा 11 मामले, सिविल जज (सी.डि.)/एसीजेएम कैराना द्वारा 176 मामले, सिविल जज (जू.डि.) न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली द्वारा 486 मामले व न्यायिक मजिस्ट्रेट शामली द्वारा 474 मामलों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार जनपद शामली स्थित समस्त न्यायालयों के द्वारा कुल 1489 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल सेटलमेंट धनराशि 12 लाख 82662 रुपये वसूल किए गए। इसके अलावा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व न्यायालयों द्वारा कुल 7351 मामलों का निस्तारण किया गया। वहीं, बैंक से संबंधित 242 प्री-लिटीगेशन वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल तीन करोड़ 63 लाख 93 हजार रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इस प्रकार जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार के कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न करते हुए कुल 9082 वादों का निस्तारण किया गया, जिसमें कुल तीन करोड़ 76 लाख 75662 रुपये की धनराशि का सेटलमेंट किया गया। इसके अलावा 1389 ई-चालान का भी निस्तारण किया गया, जिसमें कुल धनराशि एक लाख 27300 रुपये का सेटलमेंट किया गया। प्रभारी सचिव द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु सभी का आभार व्यक्त किया गया।