मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार आयोजित
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन किया गया।
शनिवार को महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में मानवाधिकार एवं युवा विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र कुमार ने वैश्विक स्तर पर मानवाधिकारों की प्राप्ति हेतु किए गए संघर्षों की ऐतिहासिक यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने मानवाधिकार दिवस 2023 की इस वर्ष की थीम ‘सभी के लिए स्वतंत्रता, समानता और न्याय’ के विषय में भी जानकारी दी। वहीं, छात्र—छात्राओं को शपथ भी दिलाई गई।