- कैरम में श्रद्धा व बैड मिंटन में नमरा ने मारी बाजी
कैराना। डीके कॉन्वेंट स्कूल में एक सप्ताह से चल रही विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का समापन किया गया। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया।
पिछले एक सप्ताह से टीचर्स कॉलोनी में स्थित डीके कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छह से आठ तक के छात्र—छात्राओं की कैरम, बैड मिंटन, क्रिकेट, चौस, म्यूजिकल चेयर, रोप स्किपिंग आदि का आयोजन चल रहा था। कैरम प्रतियोगिता में श्रद्धा व अकसित सैनी प्रथम, फारिया व असद द्वितीय तथा अंजलि एवं प्रणव तृतीय स्थान पर रहे। बैड मिंटन में नमरा व विकसित प्रथम, शानवी व समर द्वितीय तथा भव्या व समीर तृतीय ने तृतीय स्थान प्राप्त किय। म्यूजिकल चेयर में अनन्या शर्मा प्रथम, न्याशा द्वितीय व वरनिका तृतीय, रोप स्किपिंग में समैया प्रथम, भव्या द्वितीय व माही तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, क्रिकेट में संगम चौहान की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 100 रन का लक्ष्य दिया, जिसको चेज करते हुए यश कुमार की टीम 58 रनों पर ही आॅलआउट हो गई। अपनी टीम के लिए खेलते हुए संगम चौहान ने 63 रनों की शानदार पारी खेलते हुए मैन आॅफ द मैच प्राप्त किया। स्कूल कोर्डिनेटर शान्तनु राज की देखरेख में खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। स्कूल प्रबंधक एसके गोयल व डायरेक्टर राजकुमार सेन ने संयुक्त रूप से सभी विजेता छात्र—छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मनोज वर्मा, मौ. इमरान, संयम शर्मा, श्रीपाल सिंह, अवनीश सैनी, सोनिया चौहान आदि मौजूद रहे।