कैराना (शामली) : आज कैराना पुराना बाजार निवासी एक 21 वार्षिय छात्र युवती ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या करने का प्रयास किया छात्र युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन करने से पहले सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया युवती के अनुसार मैंने मेरे 6 भाई व भाभियों के बढ़ते अत्याचार से आहत होकर ये काम किया था। जहर खाने से युवती की हालत खराब हो गई थी ओर उसको उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर भर्ती कराया गया था युवती ने बताया कि कल रात घर में रह रही मेरी पांच भाभियों ने मुझें पूरी रात गली गलौच कर रही थी जिसको मैंने इग्नोर किया लेकिन सवेरे होते ही इन्होंने मेरे साथ गाली गलौज बुरी तरह से मार पिटाई शुरू कर दी और मेरे मरे हुए मां-बाप को भी गालियां देनी शुरू कर दी जिसकी सूचना मैंने कोतवाली प्रभारी कैराना को दी उन्होंने मेरे घर पर चौकी इंचार्ज को भेजा चौकी इंचार्ज के समझाने के बावजूद भी मेरी भाभियों ने बुरी तरीके से मेरे साथ व मेरे मरे हुए मां-बाप को गाली गलौज करती रही जिससे आहत होकर मैंने पुलिस की मौजूदगी में जहर का सेवन कर लिया आनंन-फ़ानन में पुलिस ने युवती को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया जहां पर छात्रा युवती का उपचार हुआ उपचार के बाद युवती को उसके घर भेज दिया गया फिलहाल युवती की हालत ठीक बताई जा रही है युवती का कहना है कि इन्होंने मेरे मां-बाप का मकान जिसमें मैं रह रही थी उसको बेच दिया है अब वह खरीददार का कब्जा कराने के लिए रोज मेरे साथ मारपीट करते हैं।
युवती ने अपने भाइयों पर आरोप लगाते हुए बताया की मेरे भाई अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं
इन लोगों के ऊपर दिल्ली, मेरठ ,जिला शामली में गंभीर धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है छात्रा युवती ने बताया कि हम छह भाई व तीन बहने हैं सभी की शादियां हो चुकी है में इन सबसे छोटी हु और मेरी पढ़ाई चल रही मेरे मां-बाप के गुजर जाने के बाद इन लोगों का मेरे मां-बाप की प्रॉपर्टी पर स्वार्थ इतना बढ़ गया कि ये लोग मेरे साथ रोजाना मारपीट करने लगें। मेरे मां-बाप ने जीते जी इन लोगों को अलग-अलग मकान दिलाए जिनको इन लोगों ने बेचकर खा लिया। मेरी भाभियों ने अभी कुछ दिन पहले ही मेरे साथ बुरी तरीके से मारपीट करी थी।मारपीट में मुझें चोटें भी आई थी जिसकी तहरीर मैंने कुछ दिन पहले ही लिखित रूप में कैराना कोतवाली को दी थी जिसमें मेरा मेडिकल कराकर मुझे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था लेकिन मेरी किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिसकी शिकायत मैंने पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक को लेकर लिखित रूप में दे रखी है। मुझे मेरे भाई भाभियों से जान का खतरा बना हुआ है। ये लोग मुझे जान से मारने के लिए रोज तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं कैराना कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि युवती का मामला प्रॉपर्टी को लेकर है जिस पर काफी समय से विवाद चला आ रहा है कुछ दिन पहले ही युवती ने मारपीट को लेकर एक तहरीर दी थी जिस पर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। आज युवती ने सवेरे जहर का सेवन कर लिया था जिसको उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया था फिलहाल युवती ठीक है और अपने घर पर है। इस मामले के संबंध में कोतवाली कैराना में उनकी तीन भाभियों के खिलाफ शांति भंग होने के आशंका के चलते सीआरपीसी 151 के तहत चलने कार्रवाई की गई है।