चरस के साथ मादक पदार्थ तस्कर दबोचा
कैराना। पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को अवैध चरस सहित गिरफ्तार किया।
शनिवार को उपनिरीक्षक सुभाषचंद पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक संदिग्ध युवक को पकड़कर तलाशी ली गई, जिसके कब्जे से 400 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अख्लाक निवासी गांव अलीपुर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसका चालान कर दिया है।