कैराना। पति की गैरमौजूदगी में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी संग फरार हो गई। मामले में पुलिस को शिकायत की गई है।
क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने शुक्रवार को कोतवाली में पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वह हरियाणा में मजदूरी के लिए गया हुआ था। आरोप है कि उसकी गैरमौजूदगी में उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ में फरार हो गई। घर में रखे जेवर और नकदी भी गायब मिले। उसके तीन बच्चे हैं, जिन्हें पत्नी अपने साथ में ले गई। मामले में पुलिस महिला की तलाश कर रही है।