कैराना। दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव जहानपुरा निवासी नौराज ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 28 सितंबर की प्रातः करीब पौने नौ बजे गांव में पूर्व प्रधान की बैठक पर बैठा हुआ था। आरोप है कि तभी गांव के ही शहजाद व उसके भाई अरशद ने दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का भी प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।