कैराना। युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।
हाल ही में क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि एक युवक द्वारा उसकी पुत्री के साथ में डरा-धमका कर कई बार दुष्कर्म किया गया। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। शुक्रवार को मामले में पुलिस ने शाहरूख निवासी गांव बीबीपुर हटिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।