कैराना। मोबाइल चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान किया।
मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी जुल्फाना ने मुकदमा दर्ज कराया था कि 18 सितंबर की शाम को वह घर पर थी। तभी पानी पीने के बहाने तीन युवक घर के अंदर घुस आए, जिन्होंने मोबाइल चोरी कर लिया। मौके पर रिजवान निवासी गांव गोगवान व मेहरबान निवासी गांव पावटीकलां को पकड़ लिया गया था, जिन्हें पुलिस ने जेल भेज दिया था। मामले में वांछित इमरान उर्फ गेंबलर को शुक्रवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ। बाद में आरोपी का चालान कर दिया गया।